Thursday, July 19, 2012
जेल में बंद सांसद-विधायक भी देंगे वोट
रांची : राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को झारखंड विधानसभा में वोट डाला जाएगा। इस बाबत तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जेल में बंद सांसद मधु कोड़ा समेत विधायक एनोस एक्का, हरिनारायण राय, सावना लकड़ा और सत्येंद्र नाथ तिवारी भी मतदान में हिस्सा लेंगे। कोड़ा, एक्का और राय जहां आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद हैं, वहीं लकड़ा के खिलाफ हत्या और तिवारी के विरूद्ध अलकतरा घोटाले से संबंधित मामला चल रहा है। इन सभी ने स्थानीय अदालत में वोट करने की अनुमति की अर्जी लगाई थी जिसे मंजूर कर लिया गया। झारखंड में विधायकों के 14,256 वोट हैं। भाजपा विधायक जहां पीए संगमा के पक्ष में वोट डालेंगे वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का एलान झामुमो, आजसू और जदयू ने किया है। निर्दलीयों विधायकों ने फिलहाल अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। कयास लगाया जा रहा है कि ज्यादातर निर्दलीय विधायक प्रणब मुखर्जी के पक्ष में वोट करेंगे। इधर, मतदान से पूर्व बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में रात्रि भोज के बहाने भाजपा के विधायक जुटे। पार्टी ने अपने विधायकों को पीए संगमा के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया है। इसी प्रकार कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भी अपने समर्थकों को रात्रि भोज दे एकजुट किया। झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन दिल्ली में हैं। वे वहीं संसद भवन में वोट डालेंगे, जबकि झामुमो विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन दुमका में हैं। वे कल वोट डालने आएंगे। जदयू का केंद्रीय नेतृत्व पहले ही प्रणब मुखर्जी के समर्थन की घोषणा कर चुका है। माले ने तटस्थ रहने की घोषणा की है। इस पार्टी के एक ही विधायक विनोद कुमार सिंह हैं। दक्षिणी लॉबी में होगा मतदान विधानसभा की दक्षिणी लॉबी में मतदान की व्यवस्था की गई है। मतदान सुबह नौ बजे से अपराह्न पांच बजे तक होगा। मतदान स्थल पर मोबाइल फोन आदि ले जाने की मनाही है। मतदान के मतपेटी, मतदान पत्र आदि दिल्ली से लाकर स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं। सारी मतदान सामग्री शुक्रवार को वापस दिल्ली भेजी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment