Tuesday, July 10, 2012
झरिया में घायल कबड्डी खिलाड़ी की मौत, बवाल
धनबाद : बोकारो स्टील सिटी कालेज के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी वाल्मीकि कुमार की सोमवार को अपोलो, रांची में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बाद खिलाडि़यों व विद्यार्थियों ने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा व नियोजन देने की मांग को लेकर शव के साथ सिटी कालेज, बोकारो में बवाल काटा। वाल्मीकि का शव दोपहर बाद सिटी कालेज परिसर में लाया गया। कालेज के मुख्य द्वार को बंद कर खिलाड़ी व विद्यार्थी मृतक के परिजन को मुआवजे व नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। बीए पार्ट टू के विद्यार्थी परीक्षा देकर कक्षा से बाहर निकले लेकिन कालेज का मुख्य द्वार बंद होने के कारण अपने घर नहीं जा सके। बाद में वार्ता में कालेज प्रबंधन एवं एलआरडीसी संदीप कुमार व डीएसपी अनिल शंकर ने कबड्डी संघ की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्र्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। गर्दन में लगी थी चोट : आरएसपी कालेज झरिया में 4-5 जुलाई को अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बोकारो स्टील सिटी कालेज की टीम की ओर से वाल्मीकि ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 4 जुलाई को खेल के दौरान उसे गर्दन में चोट लगी। आरएसपी कालेज प्रबंधन ने स्थानीय अस्पताल में उसे भर्ती कराया। बाद में उसे बीजीएच रेफर कर दिया गया। यहां भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अपोलो हास्पीटल रांची रेफर कर दिया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनबाद : स्थानीय मुख्य बाजार प्रांगण में गुरुवार को जिंसों के थोक भाव इस प्रकार रहें। दलहन : अेरहर 5650-5900, मसूर (छांटी) 4300-4500, मसूर (ब...
No comments:
Post a Comment