Tuesday, July 10, 2012

निगमकर्मियों को 127 फीसद डीए

धनबाद : मेयर इंदु सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें विभिन्न प्रस्तावों पर विचार- विमर्श हुआ। ए टू जेड द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू नहीं करने पर उसका करार रद करने का प्रस्ताव कमेटी के समक्ष लाया गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। निगमकर्मियों को 1 जुलाई 2011 के प्रभाव से 127 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस आशय के प्रस्ताव को कमेटी ने पास कर दिया है। रांची की तर्ज पर शहरी फेरीवाला अधिनियम 2011 यहां भी लागू होगा। इसके लिए डिप्टी सीईओ रांची जाएंगे और वहां से जानकारी लेकर नगर निगम को रिपोर्ट देंगे। पूर्व में 20 से 30 मार्च की हड़ताल अवधि का वेतन निगमकर्मियों को नहीं मिलेगा। बीएसयूपी योजना के लिए बारामुड़ी में 18 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। जमीन उपलब्ध होने पर शहरी गरीबों के लिए यहां तीन तल्ला मकान बनाया जाएगा। सभी पार्षदों को एक अलमारी, एक टेबल व पांच कुर्सी मिलेगी। बरसात तक वार्डो में पांच-पांच मजदूर बढ़ा दिया गया है। कई पार्षदों ने स्टैंडिंग कमेटी के कुछ प्रस्तावों पर एतराज जताया।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...