Tuesday, July 10, 2012
दिल्ली में पेश की गयी धनबाद की तस्वीर
धनबाद : सड़क निर्माण के बाद भीमकनाली एवं बड़ा पांडेयडीह के लगभग 2500 व्यक्तियों के लिए गोमो मुख्य पथ की दूरी करीब तीन किलोमीटर कम हो गयी है। इसके अलावा कृषि एवं अन्य उत्पाद भी गोमो रेलवे स्टेशन और बाजार तक आसानी से पहुंचने लगे हैं जिससे लोगों की आय बढ़ रही है और जीवन स्तर सुधर रहा है। यह तस्वीर है ग्रामीण विकास की जिसे सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में डीआरडीए की तरफ से पेश की गयी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने देश के सभी जिलों से ग्रामीण विकास की तीन-तीन सफल स्टोरी आमंत्रित की थी। सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में ग्रामीण विकास मंत्रालय की तरफ से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में देश के 653 जिलों में चल रही ग्रामीण विकास की सफलता की कहानी पेश की गयी। धनबाद के डीडीसी रतन कुमार गुप्ता ने भी ग्रामीण विकास की तीन सफल स्टोरी की साफ्ट और हार्ड कापी पेश की। इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश मुख्य अतिथि थे। डीडीसी ने धनबाद जिले में ग्रामीण विकास की सफलता की जो तीन कहानी पेश की वह बाघमारा प्रखंड की है। पहली कहानी-भीमकनाली पंचायत में सड़क निर्माण की है। नरेगा के तहत कालीमंदिर से गोमो रोड के बीच 5. 87 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया गया है। दूसरी कहानी दलुडीह पंचायत में 3. 07 लाख की लागत से शिव मंदिर जोरिया में चैक डैम निर्माण की है। चैक डैम निर्माण से पूर्व पंचायत दलुडीह के ग्रामीणों को पानी की काफी समस्या थी। चेक डैम निर्माण के पश्चात यहां के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल गया है। जनोपयोगी कार्य जैसे-स्नान, खेती, जल ठहराव और जलस्तर में वृद्धि हुई है। खेती, मवेशी और मछलीपालन के लिए पानी उपलब्ध है। तीसरी कहानी धावाचीता पंचायत के बरवाडीह गांव में गूंगा मांझी की जमीन पर 1.92 लाख रुपये की लागत से कुआं निर्माण की है। कुआं से जलFोत मिलने के कारण सुचारू रूप से खेती की जाने लगी। सब्जी उपजने लगी। पेयजल की समस्या दूर हो गयी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनबाद : स्थानीय मुख्य बाजार प्रांगण में गुरुवार को जिंसों के थोक भाव इस प्रकार रहें। दलहन : अेरहर 5650-5900, मसूर (छांटी) 4300-4500, मसूर (ब...
No comments:
Post a Comment