Tuesday, July 10, 2012

काया में मेगा मानसून ऑफर

धनबाद : अंतरराष्ट्रीय ब्रांडेड सैलून काया के बैंकमोड़ स्थित सेंटर में कंपनी ने ग्राहकों के लिए मेगा मानसून ऑफर पेश किया है। सोमवार को मॉडल शालिनी और कंपनी के स्टेट हेड शशीन गुप्ता ने ऑफर लांच किया। यह ऑफर विशेषकर बालों को आकर्षक रूप देने के लिए पेश की गई है। इसके तहत हेयर स्ट्रेटनिंग एवं रिबाउंडिंग कराने पर 1600 रुपए मूल्य का एक्सटेंसो केयर प्रोडक्ट शैम्पू, मास्क एवं सीरम मुफ्त और हेयर कलर कराने वाले ग्राहकों को 475 रुपए मूल्य का लॉरियल विटामिनो कलर शैम्पू मुफ्त दिया जा रहा है। काया धनबाद सेंटर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सैलून सुविधा उपलब्ध करा रहा है। यहां के स्टॉफ फॉरेन हेयर ड्रेसर से ट्रेंड हैं। रांची के राजकुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी काया के नियमित सेलिब्रिटी ग्राहक हैं। काया के सेंटर इंचार्ज सुरजीत ने बताया यहां स्किन एवं हेयर के क्रिएटिव ट्रीटमेंट किए जाते हैं। स्किन सर्विस में काया द्वारा इम्र्पोटेड स्विस उत्पाद उपयोग किए जाते हैं जिससे बढि़या परिणाम मिलता है एवं चेहरे पर चमक आती है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...