Tuesday, July 10, 2012

घर से पैसे लाओ, बैट-कैप ले जाओ

मुगमा : फीस बढ़ाकर भी मन न भरा तो स्कूल प्रबंधन ने कमाई का नया तरीका निकाल लिया। नजरिया वही पुराना है लेकिन पैसे वसूली का तरीका बिल्कुल नया है। बैट, कॉपी, टी-शर्ट आदि का लालच देकर छात्रों का अपने घर से अधिक से अधिक रुपए जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। यह सब हो रहा है डिनोबली स्कूल मुगमा में। डिनोबली स्कूल प्रबंधन की मदद से जमशेदपुर के एनजीओ एडुकेयर ने पिछले दिनों स्कूल में बकायदा कैंप लगाया। बच्चों को स्लिप पकड़ा दी गई और कहा गया कि आपका पैसा जरूरतमंदों और कैंसर पीडि़तों के पास जाएगा। जो छात्र जितने अधिक पैसे घर से लेकर आएगा उसे बतौर गिफ्ट बैट, कॉपी, टी-शर्ट, पेन-पेंसिल और कई अन्य सामान दिए जाएंगे। जब अभिभावकों को इस बात का पता चला तो वे बिफर पड़े। सभी बच्चों के अभिभावक सोमवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत से एनजीओ द्वारा गलत तरीके से वसूली की जा रही है। बिना मतलब अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। अभिभावकों और प्राचार्य जोसफ केए के बीच काफी देर तक वार्ता हुई। प्राचार्य ने कहा किसी से भी जबरदस्ती वसूली नहीं की जाएगी। जिसको जितना देना है वे उतना ही दें, फिर भी मामले को संज्ञान में लिया जाएगा। प्राचार्य से वार्ता करने वालों में मुखिया प्रतिनिधि विमल रवानी, हसमुख भट्ट, मुन्ना लाला, बाप्पी गोस्वामी, कांतेश पासवान, जितेन्द्र कुमार आदि अभिभावक शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...