Tuesday, July 10, 2012

बच्चा, मन्नान, नीरज समेत 37 हाजिर

कोर्ट संवाददाता, धनबाद : मटकुरिया गोलीकांड की सुनवाई न्यायिक दंडनायक सीए मोईज के न्यायालय में हुई। अदालत में आरोपी विधायक मन्नान मल्लिक, पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, पूर्व विधायक ओपी लाल, उदय सिंह, उपमेयर नीरज सिंह समेत 37 अन्य हाजिर हुए। एक आरोपी दिलीप साव हाजिर नहीं हुए। सुनवाई की अगली तिथि तय हुई। मालूम हो कि गत वर्ष 27 अप्रैल को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुलिस अधिकारी दलबल के साथ बीसीसीएल के कुछ आवासों को अतिक्रमण मुक्त कराने मटकुरिया गए थे। वहां पुलिस के साथ हुए संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गयी थी। पूर्व एसडीओ जार्ज कुमार के लिखित बयान के आधार पर बैंक मोड़ थाने में कांड संख्या 342-11 अंकित किया गया था। पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

कोल तस्करी मामले की सुनवाई

कतरास: परिवहन की आड़ में कोयला तस्करी से जुड़े मामले के आरोपी और आदित्य इंटरप्राइजेज के मालिक दीपक जैन की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी पर जिला न्यायाधीश ने सोमवार को सुनवाई की। दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद उन्होंने केस डायरी की मांग करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई मुकर्रर की। मालूम हो कि गोविंदपुर पुलिस ने पिछले दिनों टुंडी रोड स्थित आदित्य इंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री के पास कोयला लदे तीन हाइवा पकड़े थे। जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि तीनों हाइवा में गजलीटांड़ से कोयला लोड हुआ था जिसे मुनीडीह वाशरी जाना था। हाइवा चालक ने बताया था कि रास्ते में उसे दूसरा कागज थमाकर गोविंदपुर जाने को कहा गया। प्रबंधन और पुलिस इस बात को लेकर सकते में है कि मामला पकड़ में आने के बाद हुई छानबीन में मुनीडीह वाशरी रजिस्टर में हाइवा का इन और आउट दर्ज था। पुलिस ने हाइवा मालिक, चालक, कांटा क्लर्क, उद्योग मालिक समेत अन्य को आरोपी बनाया है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...