Saturday, July 7, 2012

आवासों की होगी मरम्मत

धनबाद : शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में श्रमिक समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ और महाप्रबंधक कार्मिक के बीच वार्ता हुई। इस वार्ता में सभी कोलियरियों के आवासों का मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर करने पर सहमति बनी। इसके अलावा कई अन्य मांगों को पूरा करने का भरोसा कंपनी प्रबंधन ने संघ प्रतिनिधियों को दिया। वार्ता के संबंध में संघ के महामंत्री एके झा ने बताया कि कंपनी के सभी अस्पतालों का कंपनी प्रबंधन और संघ प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण पूर्व कंपनी सभी अस्पतालों में दवा एवं बेहतर चिकित्सीय सुविधा बहाल करेगी। कालोनियों में सफाई कार्य निगम और बीसीसीएल के सहयोग से होगा। पेयजल और पीट वाटर की व्यवस्था की जाएगी। लंबित प्रोन्नति के मामले का भी समाधान कंपनी करेगी। भूमिगत खदानों में संसाधनों की कमी दूर करने, गैस राशि का भुगतान पेय स्लिप के माध्यम से करने, एसएलपी लागू करने समेत अन्य समस्याओं के समाधान का भरोसा कंपनी प्रबंधन ने दिया है। बैठक में बरोरा, गोविंदपुर, कतरास, सिजुआ, कुसुंडा, चांच विक्टोरिया, केन्द्रीय अस्पताल, बीटीए आदि के अधिकारी उपस्थित थे। संघ की ओर से विधायक मन्नान मिल्लक, ओपी लाल, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, उदय कुमार सिंह, सुरेश, अजब लाल शर्मा, विरेन्द्र अम्बष्ट, राम प्रीत यादव, सुबोध ठाकुर, सरजू सिंह, चंदन सिंह, केबी सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...