Saturday, July 7, 2012
राजस्व की हिस्सेदारी से खुले पंचायत में विकास के द्वार
धनबाद : पंचायती राज व्यवस्था के तहत अपनी कमाई से गांव-पंचायत का विकास करने का सपना जिले में साकार होने का समय आ गया है। बालू घाट नीलामी से प्राप्त राजस्व में से 10 पंचायतों की हिस्सेदारी के रूप में 1.15 करोड़ रुपये जिला खनन विभाग ने जिला पंचायत राज कार्यालय को सौंप दिये हैं। राजस्व हिस्सेदारी में सबसे ज्यादा टुंडी प्रखंड की उकमा पंचायत को 37. 22 लाख मिलेंगे। खनन विभाग से प्राप्त राशि गांव-पंचायत के विकास पर खर्च की जायेगी। खनन विभाग ने जिले में आठ अगस्त 2011 को बालू घाटों की नीलामी की थी। पंचायती राज व्यवस्था के तहत नीलामी से प्राप्त कुल राजस्व का 80 प्रतिशत हिस्सा पंचायत का और 20 प्रतिशत विभाग का होगा। सबसे ज्यादा बोली टुंडी प्रखंड के उकमा घाट की लगी थी। इसलिए सबसे ज्यादा राजस्व उकमा पंचायत को मिलने जा रहा है। पंचायतों को उसका हिस्सा देने के लिए जिला खनन विभाग ने 1 करोड़, 15 लाख, 66 हजार, 140 रुपये का ड्राफ्ट जिला पंचायत राज कार्यालय को सौंप दिया है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी नंद किशोर लाल ने बताया संबंधित पंचायत के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बैंक खाता खोलवाने का निर्देश दिया गया है। खनन विभाग से प्राप्त रकम को पंचायत निधि के खाते में जमा करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि खनन विभाग ने 30 प्रतिशत द्वितीय किस्त की राशि दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनबाद : तोपचांची में नक्सली हमले में घायल पुलिसकर्मी अखिलेश पांडेय की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। केंद्रीय अस्पताल के गहन चिकित्सा केंद्र मे...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment