वर्कशॉप में सीखे एक्टिंग के गुर: जीशान
जीशान ने बताया कि मैं इस फिल्म में शुरू से ही अभिनय करने के लिए तैयार था। मेरी इस इच्छा को निर्देशक अनुराग कश्यप ने सराहा। उन्होंने बाकायदा वर्कशाप आयोजित करवाकर मुझे एक्टिंग के कुछ टिप्स सिखाए। अगर मैं कहूं कि अनुराग ही मेरे एक्टिंग गुरू हैं तो कोई गलत नहीं होगा। मुझे उम्मीद है मेरा किरदार दर्शकों को पसंद आएगा।24 घंटे में ही 25 हजार व्यू
फिल्म के दूसरे भाग का प्रोमो गुरुवार रात सक्सेस पार्टी के बाद रिलीज किया गया। 24 घंटे के भीतर ही इस प्रोमो को लगभग 2५ हजार लोग देख चुके हैं और कइयों ने इसे पसंद भी किया है। हालांकि इसका प्रोमो अभी टीवी पर दिखना शुरू नहीं हुआ है। वहीं ऐसा पहली बार है, जब किसी फिल्म का दूसरा पार्ट इतनी जल्दी रिलीज हो रहा है। इसका पहला भाग 22 जून को रिलीज किया गया था। फिल्म की सक्सेस पार्टी में सभी कलाकारों ने जमकर मस्ती की।ट्विटर पर खोला एकाउंट प्रमोशन के लिए ट्विटर पर फिल्म के प्रमुख किरदारों का एकाउंट बनाया गया है। जिसमें एक का नाम रामधीर सिंह है तो दूसरा फैजल खान। फिल्म में जिस प्रकार दोनों को चुनाव लड़ते दिखाया गया है, उसी तरह साइट पर भी दोनों के बीच जंग जारी है। दर्शक अपनी प्रतिक्रिया फिल्मों में प्रयोग गालियों को अपने तरीके से उनके वाल पर पोस्ट कर दे रहे हैं। निर्देशक अनुराग का कहना है कि फिल्म की किस्मत दर्शक ही तय करते हैं, इसलिए हमने ऐसा प्रयोग किया है।
पार्ट टू के लिए जारी पोस्टर ने एक बार फिर विवाद को जन्म दिया है। शहर के चर्चित घराने के लोग भी ऐसे ही पोस्टर का इस्तेमाल अपने जमाने में करते थे।
गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 का नेट पर जारी हुआ अनसेंसर्ड प्रोमो, सक्सेस पार्टी में कलाकारों ने की मस्ती
अपना जीशान दिखेगा डेफनिट के किरदार में
Dhanbaddarshan.blogspot.in View Trailer....
No comments:
Post a Comment