Saturday, July 7, 2012
सादे पोशाक में बाइक चोरों पर निगाह
धनबाद : अब पुलिस सिविल ड्रेस में बाइक चोरों पर नजर रखेगी। शहर की सुरक्षा व्यवस्था व बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिले के सभी डीएसपी इंस्पेक्टर मौजूद थे। एसपी ने अधिकारियों को बाइक चोरी रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान बाइक चोरी की घटनाओं की समीक्षा की गयी। कुछ पुलिस अधिकारियों को फटकार लगायी गयी। एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि जिस इलाके में सबसे अधिक बाइक चोरी होने की आशंका रहती है वहां सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए, ताकि घटना के दौरान ही बाइक लिफ्टरों को आसानी से पकड़ा जा सके। सभी थाने की पुलिस अपने इलाके में बाइक चोरों की कुंडली बनाकर रखें । अगर शहर में बाइक चोरी की घटना का पता पुलिस को तत्काल चलता है तो सबसे पहले वायरलेस के जरिए जिले में नाकेबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए। अभियंता की बाइक चोरी धनबाद : हीरापुर हटिया से फिर एक बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरों ने इस बार कनीय अभियंता स्वरुप कुमार बक्शी की बाइक चुराई है। मामले की शिकायत धनबाद थाने में की गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनबाद : तोपचांची में नक्सली हमले में घायल पुलिसकर्मी अखिलेश पांडेय की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। केंद्रीय अस्पताल के गहन चिकित्सा केंद्र मे...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment