Friday, July 27, 2012

मैट्रिक की सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू

धनबाद। मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा गुरुवार से जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। पहले दिन पहली पाली में आयोजित हुई हिंदी की परीक्षा के लिए 694 परीक्षार्थी नामांकित थे, इनमें से 667 ने परीक्षा दी, 25 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में संस्कृत और उर्दू की परीक्षा के लिए 1858 परीक्षार्थी नामांकित थे, इनमें से 1793 ने परीक्षा दी, 65 अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में कॉमर्स और होम साइंस, संगीत आदि विषयों की परीक्षा आयोजित है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...