Friday, July 27, 2012

दामोदरपुर खदान में गिरकर मजदूर की मौत

धनबाद : दामोदरपुर की पत्थर खदान फिर आदमखोर बन गई। गुरुवार शाम वहां स्नान करने गए दामोदरपुर निवासी 55 वर्षीय नंदलाल हांसदा को बेरहम खदान ने लील लिया। घटना की सूचना पाकर सदर पुलिस देर शाम वहां पहुंची, परंतु रात के अंधेरे में उसके शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। पुलिस अब सुबह वहां जाएगी। बताते हैं नंदलाल अपने नाती शंकर के साथ खदान में स्नान करने गया था। पैर फिसलने से खदान में डूब गया। प्रेमनगर के दोनों युवक इसी खदान में डूबे थे : दामोदरपुर की यह पत्थर खदान पिछले साल प्रेमनगर के दो युवकों की मौत की साक्षी बनी थी। हीरापुर माडा कालोनी स्थित प्रेमनगर के दो युवक अपने दोस्त की बाइक लेकर उस खदान में स्नान करने गए थे। तभी दोनों बाइक समेत खदान में गिर गए और दोनों की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...