Wednesday, July 25, 2012

रेलवे की योजना

स्वयं रिटायर होकर बेटे को दें नौकरी

धनबाद: यदि आप रेलवे के यांत्रिक या विद्युत विभाग में संरक्षा और सुरक्षा से जुड़े पद पर कार्यरत हैं, तो स्वयं सेवानिवृत्ति का लाभ लेकर अपने बेटे को नौकरी दिलवा सकते हैं। उदारीकृत सक्रिय सेवानिवृत्ति योजना (लारजेस) के तहत पूर्व-मध्य रेलवे ने अपने कर्मियों को इसका लाभ देने का निर्णय लिया है। रेलवे सेवानिवृत्ति का लाभ लेने वाले कर्मियों के बच्चों को सहायक लोको पायलट के पद नियुक्ति करेगा। जरूरी है कि बच्चा सहायक लोको पायलट बनने की योग्यता रखता हो। इसके लिए पूर्व-मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर ने अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किया है। ग्रेड पे 1800 रुपए के परिचालन, इंजीनयिरिंग, संकेत एवं दूरसंचार, यांत्रिक एवं विद्युत विभाग के कर्मियों के लिए यह योजना क्रियान्वित की जाएगी।

1 comment:

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...