Wednesday, July 25, 2012
बरवाअड्डा में दहेज के लिए घोंट दिया बहू का गला
बरवाअड्डा : क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव में मंगलवार को एक विवाहिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। बताते हैं कि अलीम अंसारी की पत्नी शकीला बानो का शव कमरे में संदेहास्पद स्थिति में फांसी के फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर शकीला के पिता शफीक अंसारी भितिया से कुर्मीडीह पहुंचे और बेटी के ससुरालवालों पर उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने आरोप लगाया। थाने में दिये आवेदन में शफीक अंसारी ने अपने दामाद अलीम अंसारी, उसके बड़े भाई मोबिन अंसारी एवं मोबिन की पत्नी पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। आवेदन में शफीक ने कहा है कि चार साल पूर्व शकीला की शादी अलीम से हुई थी । शादी के छह माह के बाद से ही अलीम ने मायके से रूपये मंगवाने के लिये उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। आरोप है कि अलीम का पराई औरत से अवैध संबंध हो गया था। वह शकीला के साथ मारपीट करने लगा। मामले को लेकर चार बार पंचायती हुई। एक माह पूर्व हुई पंचायती में अलीम ने अपना आचरण सुधारने की बात कही थी। पर कुछ दिनों से घर में ही पत्नी को अलग कर रखा था। पुलिस ने शफिक के आवेदन पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया। बताते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोट में भी गला घोटने की बात सामने आयी है। शकीला की दो बेटियां है। एक डेढ़ साल की व दूसरी छह माह की। इधर ग्रामीणों के अनुसार घटना की सूचना पर गांव के 63 वर्षीय रहमान अंसारी शकीला का शव देखने पहुंचे थे और यह कहते हुये बाहर निकले कि गांव में यह क्या हो रहा है? कुछ कदम बढ़ने के बाद अचानक हृदय गति रूकने से उनकी भी मौत हो गई। गांव में एक साथ दो मौतों से मातम का माहौल है। इधर शकीला के ससुरालवाले घटना के बाद से फरार हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment