Wednesday, July 25, 2012

डीजीएमएस के खिलाफ इनमोसा का प्रदर्शन, सड़क जाम

धनबाद: त्खान सुरक्षा अधिनियम के संशोधित बिल के खिलाफ इनमोसा ने जमकर प्रदर्शन किया। विभिन्न कोलियरियों से आए समर्थकों ने संशोधित बिल को लेकर डीजीएमएस के महानिदेशक सतीश पुरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब साढ़े 11 बजे इनमोसा समर्थक मोटरसाइकिल रैली के साथ डीजीएमएस पहुंचे और सभा की। इनमोसा के महासचिव टीएन उपाध्याय ने कहा कि डीजीएमएस के नए कानून से खान की सुरक्षा और कठिन हो जाएगी। इसका उद्योग पर व्यापक असर पड़ेगा। मैनेजर और सुपरवाइजरों में नए कानून को लेकर काफी असंतोष है। खनन कार्य के दौरान कोई दुर्घटना होती है, तो पांच लाख के जुर्माने और पांच वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है, जो पहले दो लाख जुर्माने और दो वर्ष की सजा का प्रावधान था। डीजीएमएस के संशोधित एक्ट का इनमोसा और एम्पा के सदस्यों ने विरोध किया है। एम्पा के उपाध्यक्ष बीपी सिंह ने कहा डीजीएमएस का माइंस एक्ट अव्यावहारिक और खनन उद्योग के लिए विनाशकारी है। सभा के दौरान सेल के बीएन राय, सचिव कुमार सिंह, के बंधोपाध्याय, शिव शंकर सिंह, आरके सिंह मौजूद थे। इनमोसा की रैली जब डीजीएमएस पहुंची, तो हीरापुर से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक सड़क जाम हो गई।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...