Wednesday, July 25, 2012
ट्रेन डकैती का षड्यंत्र, आरपीएफ से भिड़ंत
धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन डकैती की योजना आरपीएफ की सक्रियता के कारण विफल हो गई। अपराधियों का दल धनबाद स्टेशन के आगे सिग्नल सिस्टम को फेल कर ट्रेन पहुंचने का इंतजार कर रहा था पर इसी समय सूचना पाकर आरपीएफ की पार्टी मौके पर पहुंच गई। घात लगाकर बैठे अपराधियों और आरपीएफ जवानों में इस दौरान जमकर पथराव हुआ। मामले में आरपीएफ ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सिग्नल फेल होने के कारण अप लाइन पर काफी देर तक ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा। अपराधियों ने मंगलवार रात करीब नौ बजे स्टेशन के समीप अवस्थित पंपू तालाब के पास लगे रेलवे के जीवी लोकेशन बॉक्स को क्षतिग्रस्त कर सिग्नल फेल कर दिया था। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार अपराधियों की मंशा धनबाद स्टेशन से खुलनेवाली किसी ट्रेन में लूटपाट करने की थी। इस बीच सिग्नल फेल होने की सूचना रेलकर्मियों ने आरपीएफ को दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके सिंह के नेतृत्व में दर्जनों जवान तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। जब आरपीएफ की टीम वहां पहुंची तब अपराधी वहीं छिपे हुए थे। जवानों पर नजर पड़ते ही वे भागने लगे। जवानों ने भी उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने कट्टा दिखाकर भयभीत करने का प्रयास किया तो जवानों ने फायरिंग के लिए एके-47 रायफल तान दी। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। आरपीएफ ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इधर घटना के कारण अप लाइन की ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। देर रात तक यहां से ट्रेनों को धीमी गति में पार कराया जा रहा था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment