Sunday, July 8, 2012

टिकट धंधेबाज धराया

धनबाद : रेलवे के आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी में शामिल अविनाश कुमार साव नामक केंदुआडीह का युवक शनिवार को दोबारा आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से स्लीपर श्रेणी के तीन आरक्षित टिकट, कई फॉर्म और 240 रुपये बरामद किए गए। अविनाश को जेल भेज दिया गया है। तीन माह पूर्व भी उसे गिरफ्तार किया गया था। तब भी उसके पास से आरक्षित टिकटें बरामद की गई थीं। जेल से छूटने के बाद वह फिर इस धंधे में सक्रिय हो गया था। शनिवार को उसके आरक्षण कार्यालय में पहुंचने की गुप्त सूचना के बाद आरपीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तीसरी बार लाइन में लगने पर खुला राज : अविनाश ने शनिवार को धनबाद स्टेशन के आरक्षण काउंटर से दिन 11 बजे तक दो बार टिकट लिया था। पहली बार उसने एक टिकट वहीं दूसरी बार दो टिकट लिया। तीसरी बार टिकट कटाने के लिए वह दिन करीब 11 बजे तीसरी बार लाइन में लगा था। आरपीएफ के मुखबिर ने इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दी। इसके बाद आरपीएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर अविनाश को गिरफ्तार कर लिया। सुबह के टिकट धंधेबाजों के नाम आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी कर मोटी कमाई का धंधा धनबाद में लंबे समय से चल रहा है। कई बार आरक्षण कार्यालय से टिकट दलाल पकड़े जाते हैं लेकिन यह धंधा कमजोर नहीं होता। छापेमारी के एक-दो दिन के बाद धंधा फिर परवान चढ़ जाता है। स्थिति यह है कि कंफर्म आरक्षण टिकट हासिल करने के लिए दलाल कार्यालय खुलने के काफी पहले से ही लाइन में लग जाते हैं। आम लोग जब आरक्षण कार्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें पीछे लाइन में लगना पड़ता है। तब तक टिकट दलाल अधिकतर कंफर्म टिकट ले उड़ते हैं। रेलवे और आरपीएफ की तमाम सक्रियता यहां धरी की धरी रह जाती है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...