Thursday, July 19, 2012

छात्रों ने पीके राय कॉलेज में जड़ा ताला

धनबाद. युवा छात्र जागरण मंच ने थर्ड डिवीजन वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन स्नातक ऑनर्स में नहीं लेने के विरोध में बुधवार को पीके राय कॉलेज में तालाबंदी की। इसका नेतृत्व मंच के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता कर रहे थे। गुप्ता ने कहा कि कुलपति यदि अपने फैसले को वापस नहीं लेते हैं, तो छात्र आगे और भी उग्र आंदोलन करेंगे। युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशिशेखर ने कहा कि विभावि की एकेडमिक काउंसिल के फरमान का हजारों छात्रों पर व्यापक असर पड़ रहा है। जैक की 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन करते हैं। एकेडमिक काउंसिल के नए फरमान से इनके भविष्य की पढ़ाई पर व्यापक असर पड़ेगा। आने वाले दिनों में रिजल्ट सुधारने का भी मौका नहीं मिलेगा। तालाबंदी कार्यक्रम में गोविंदा मोदक, मानस यादव, अमिताभ सिंह, मासूम खान, दिपांकर पाल, सरोज शुक्ला, विवेक कुमार, बटेश्वर कुमार, आरिफ कुमार, सौरभ कुमार, धनंजय कुमार, संजीव कुमार, जय प्रकाश, राम प्रकाश, महेश कुमार आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...