Thursday, July 19, 2012

निरसा व महुदा में अपराधियों का उत्पात

कतरास/मैथन : निरसा और महुदा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात से शुरू हुआ अपराधियों का उत्पात बुधवार शाम तक जारी रहा। अपराधियों ने पाथरगडि़या खदान में लूटपाट की। निरसा, मैथन व कल्याणेश्वरी में नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने कई व्यक्तिओं को निशाना बनाया। दोनों इलाकों से करीब सवा लाख की संपत्ति लूटी गयी। पुलिस छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...