Tuesday, July 17, 2012
अंसारी को टक्कर देंगे जसवंत सिंह
नई दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह उप राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग उम्मीदवार हामिद अंसारी को टक्कर देंगे। जदयू अध्यक्ष शरद यादव के इन्कार के बाद सोमवार को राजग ने एकमत से जसवंत को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। जसवंत संभवत: बुधवार को अपना नामांकन करेंगे। आंकड़ों के हिसाब से जसवंत भले ही अंसारी से पीछे दिख रहे हैं, लेकिन उनको मैदान में उतार कर राजग एकजुटता का संकेत देने में सफल हो गया है। लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर राजग की बैठक में चुनाव लड़ने से अनिच्छा जता चुके शरद यादव का नाम सबसे पहले प्रस्तावित कर उन्हें मनाने की कोशिश हुई, लेकिन पार्टी और सक्रिय राजनीति के लिए उन्होंने इन्कार कर दिया। आडवाणी ने कहा कि शरद के मना करने के बाद जसवंत सिंह के नाम पर सभी की सहमति बनी।आडवाणी के मुताबिक राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा के दौरान अंसारी की भूमिका को पार्टी भूली नहीं है। शरद यादव भी महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने के वक्त के दृश्य को नहीं भूले हैं। ऐसे में राजग उन्हें वाक्ओवर नहीं दे सकता। बताते हैं कि शुरुआत में भाजपा के अंदर नजमा हेपतुल्ला के नाम पर भी विचार हुआ था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। ऐसे में जसवंत का नाम सबसे सटीक था। वर्तमान आंकड़ों के आधार पर हारी हुई इस बाजी को सशक्त बनाने के लिए संप्रग सहयोगी ममता से भी बात की जाएगी। बताते हैं कि शरद को ममता के अलावा तेदेपा और वामदलों से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है। खुद जसवंत राजग के बाहर खड़े सभी दलों से बात करेंगे। गौरतलब है कि तकरीबन सवा सौ मतदाताओं का रुख स्पष्ट नहीं है जिसमें नामांकित सांसद भी हैं। जसवंत के नाम पर सहमति बनने से रराष्ट्रपति चुनाव में जदयू और शिवसेना के संप्रग के साथ खड़े होने से बिखरते दिख रहे राजग को एकजुटता दिखाने का मौका मिल गया है। दरअसल, इसके पीछे मजबूरी जदयू जैसे दलों की भी थी क्योंकि वह कांग्रेस के साथ खड़े नहीं दिखना चाहते थे। यही कारण है कि शुरुआत में अंसारी को समर्थन देते दिख रहे जदयू ने उप राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है। अन्नाद्रमुक और बीजद से भी जसवंत को समर्थन मिल सकता है। दूसरी तरफ कांग्रेस के हरीश रावत ने कहा कि अंसारी को सर्वसम्मति से चुना जाता तो अच्छा होता, लेकिन अब जब चुनाव लड़ने का फैसला हो गया है तो कांग्रेस को कोई चिंता नहीं है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
No comments:
Post a Comment