Tuesday, July 17, 2012
आयकर व सीबीआइ में तालमेल नहीं
धनबाद : धनबाद के बीसीसीएल ठेकेदार एलबी सिंह एंड फैमिली के यहां आयकर छापे में 250 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति के सबसे बड़े खुलासे के छह माह बाद भी इसके अनुसंधान में देश की दो प्रमुख एजेंसियों आयकर विभाग व सीबीआइ में अब तक कोई तालमेल नहीं है। यहां न केवल दोनों एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय हैं बल्कि इस मामले को अंतिम परिणति तक पहुंचाना दोनों के लिए बड़ी चुनौती है। इस मामले की जड़ में व्यापक भ्रष्टाचार है, जिस पर चोट करना दोनों के दायित्व में भी शामिल है। इस संबंध में पटना स्थित आयकर निदेशक (अनुसंधान) अजय कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से कई दफे सीबीआइ को लिखा गया कि हमलोग आपस में मीटिंग करें, मगर आज तक मीटिंग नहीं हो पाई। यह पूछने पर कि क्या उन्हें आयकर अनुसंधान के नतीजे के संबंध में जानकारी लेने हेतु सीबीआइ की ओर से कोई पत्र मिला है, उन्होंने साफ कहा कि इस संबंध में कोई पत्र आज तक नहीं मिला है। सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि सीबीआइ अपने स्तर पर जांच कर रही है। इस क्रम में अजय कुमार ने यह भी बताया कि विभाग की ओर से एलबी सिंह के ठेके से संबंधित दस्तावेज की मांग बीसीसीएल से की गई थी। बीसीसीएल ने यह कहते हुए असमर्थता जाहिर की कि सारे दस्तावेज सीबीआइ ले जा चुकी है। जब सीबीआइ से इसकी मांग की गई तो उसका कहना था कि वह कोई दस्तावेज नहीं लाई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
No comments:
Post a Comment