Tuesday, July 17, 2012

22 सर्जरी के बाद भी नहीं भरा तेजाब का जख्म

धनबाद : कभी एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) की वर्दी पहनकर इतराने वाली सोनाली मुखर्जी अब जिंदगी की जद्दोजहद से हताश हो चुकी है। असामाजिक तत्वों के दिए जख्म उसके चेहरे पर तो दिखते ही हैं, साथ ही उसके मन पर भी गहरा असर हुआ है। तेजाब से उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई और दाहिने कान से सुनाई भी देना बंद हो गया। इलाज में पुश्तैनी जमीन से लेकर उसकी मां के जेवरात तक बिक गए, फिर भी पैसे कम पड़ गए। अब तक 22 छोटी-बड़ी सर्जरी हो चुकी है, पर जख्म भरने का नाम नहीं ले रहा। सोनाली ने दिल्ली में महिला व बाल कल्याण मंत्री कृष्णा तीरथ से मुलाकात की है। उन्होंने उसे मुफ्त इलाज का भरोसा दिया है। झारखंड के मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा व मधु कोड़ा से भी वह मिल चुकी है। सबने उसे मदद का भरोसा दिया था लेकिन मदद नहीं मिली। दिल्ली में चलाएगी हस्ताक्षर अभियान : सोनाली ने बताया कि इंसाफ के लिए वह जल्द ही दिल्ली में हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी और राष्ट्रपति को ज्ञापन भी देगी।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...