Wednesday, July 18, 2012

अतिक्रमण हटाओ अभियान हुआ फेल

चासनालात्नएनबीसीसी कॉलोनी में लोदना एरिया द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की तैयारी मंगलवार को धरी की धरी रह गई। कॉलोनी वासियों ने सोमवार को बिजली काटने एवं आवास खाली कराने पहुंचे अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाया है। इन लोगों ने सुदामडीह थाना में लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक समेत चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की है।

मंगलवार को बड़ी तादाद में एनबीसीसी कॉलोनी के लोग सुदामडीह थाना पहुंचे। कॉलोनी के मनोज कुमार पासवान ने आरोप लगाया है कि सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए यहां पहुंचे क्षेत्र के महाप्रबंधक आरके निगम, अधिकारी सुनील कुमार, वीवी राय तथा परवेज आलम ने जबरन घर में घुसकर उनकी पत्नी पिंकी देवी के साथ दुव्र्यवहार किया। इधर सोमवार को आवास खाली कराने पहुंची अधिकारियों की टीम का कालोनी वासियों ने जमकर विरोध किया। लोगों के विरोध को देखते हुए अधिकारियों को वापस जाना पड़ा। इस बाबत अधिकारी सुनील कुमार ने कॉलोनी के बीके सिन्हा सहित एक सौ लोगों के खिलाफ दुव्र्यवहार करने एवं जबरन आवास कब्जा करने संबंधी शिकायत सुदामडीह थाना में किया था। पुलिस ने दोनों ही शिकायतों पर सनहा दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...