Wednesday, July 18, 2012

शटर तोड़ 1.5 लाख की चोरी

शटर तोड़ 1.5 लाख की चोरी
धनबाद: शहर में चोर आतंक मचा रहे हैं। पुलिस उनपर अंकुश नहीं लगा पा रही है। सोमवार को एकबार फिर चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी की।बरवा रोड स्थित राहरगोड़ा में चोरों के गिरोह ने नवरत्न मोबाइल और ज्वेलर्स को निशाना बनाया। दुकान के मालिक कर्नल सिंह के मुताबिक, वह सोमवार रात 9 बजे दुकान बंद कर घर गए थे। मंगलवार सुबह उन्हें एक परिचित ने फोन से दुकान का शटर टूटा होने की खबर दी।दुकान खोली, तो सामान बिखरा हुआ था।पांच मोबाइल फोन, एक कंप्यूटर, मोबाइल बैट्री, फोन के चिप, चांदी के जेवर, 2500 रुपए समेत कई चीजें गायब थीं।कुल 1.5 लाख की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है।दुकान मालिक ने मामले की लिखित शिकायत सदर थाना में की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है।


10 दिनों में 10 चोरियां
शहर में चोरों का उत्पात चरम पर है। वे हर दिन कहीं-न-कहीं चोरी कर रहे हैं। पिछले 10 दिनों में उन्होंने शहर में 10 बड़ी चोरियां की हैं। कहीं दुकान का शटर तोड़ चोरी की, तो कहीं बंद मकान को निशाना बनाया।

किस काम की पुलिस
शहर के थानों को चोर खुली चुनौती दे रहे हैं। टाइगर मोबाइल की व्यवस्था बेकार साबित हो रही है। चोर ऐसी जगहों पर घटना को अंजाम दे रहे हैं, जहां पुलिस सबसे अधिक चौकस दिखती है। गश्त सड़क पर होती है और सड़क पर ही दुकान का शटर टूट रहा है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...