धनबाद: बरटांड़ बस स्टैंड में पार्टनरशिप में हुए विवाद में बुधवार को हवाई फायरिंग की गई। मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद एक पक्ष ने सड़क पर दो बसें खड़ी कर कंबाइंड बिल्डिंग-धैया मुख्य मार्ग जाम कर दिया। जाम करने वाला पक्ष प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद जाम हटा। घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है।
यह है मामला
घटना के बारे में बताया जाता है कि बस मालिक सुनील सिंह और इंद्रमणि सिंह के बीच सुबह लगभग 7 बजे गाली- गलौज और मारपीट होने लगी। यह देख मौके पर मौजूद दोनों के सहयोगी भी एक-दूसरे पर टूट पड़े। दोनों ओर से डंडे और रॉड से एक-दूसरे पर प्रहार किया जाने लगा। इस दौरान तीन गोलियां चलाई गईं। इसके बाद भगदड़ मच गई। इंद्रमणि सिंह अपने लोगों के साथ वहां से भाग निकले, जबकि सुनील सिंह अपने समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ गए और बस खड़ी कर जाम लगा दिया। इंद्रमणि सिंह और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग होने लगी। एक पक्ष से रणधीर सिंह और साहिल सिंह को गंभीर चोट आई हैं। पीएमसीएच में चोटिल होकर इंद्रमणि सिंह पहुंचे।
दोनों तरफ से शिकायत
मामले में दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सदर थाने में लिखित शिकायत की है। दोनों का आरोप है कि मारपीट, जानलेवा हमला और छिनतई का है। पुलिस ने देर रात तक एफआईआर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। दोनों ही पक्षों की शिकायतों की जांच की जा रही है। घटना के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले का आरोपी राजू मालाकार की तलाश में पुलिस भटकती रही।
मांग रहे थे रंगदारी
॥ इंद्रमणि सिंह अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ बस स्टैंड आए और गाली-गलौज करने लगे। प्रतिमाह वे 50 हजार रुपए की रंगदारी की मांग कर रहे थे। इसका विरोध करने पर मारपीट की गई। उनके पास रिवाल्वर था, जिससे उन्होंने तीन गोलियां भी चलाईं।ञ्जञ्ज सुनील सिंह
पैसा मांगा, तो की गई मारपीट
॥ श्री राम नाम से मेरी दो बसें चलती हैं। इसका सारा पैसा सुनील सिंह जबरन रख लेता है। आज मैं पैसा मांगने बस स्टैंड आया था। मुझे देखते ही वे गाली-गलौज करने लगे और अपने सहयोगियों के साथ मुझे और मेरे बेटे के साथ मारपीट की। किसी तरह मैं जान बचाकर वहां से भागा हूं।
इंद्रमणि सिंह
काफी दिनों से था विवाद
बस स्टैंड में यह विवाद काफी दिनों से चल रहा था। दोनों पक्ष पार्टनशिप में बस चलाते हैं। बस के पैसे को लेकर ही दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने थे। पहले भी दोनों पक्षों के बीच कई बार गाली-गलौज हो चुकी है।
बरटांड़ बस स्टैंड में हुई घटना में घायलों से पीएमसीएच में पूछताछ करते डीएसपी और हंगामे के दौरान तोड़़ दी गई मोटरसाइकिल। यह बाइक तीनों घायलों में से किसी एक की है।
पार्टनरशिप के विवाद में बरटांड़ बस स्टैंड में हुई घटना, एक घंटे तक रोड जाम, भागमभाग में तीन घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment