Wednesday, July 18, 2012

विज्ञापन कंपनियों को सात दिन का अल्टीमेटम

धनबाद: आइडियल प्रचार और स्कोप को होर्डिंग्स हटाने का आदेश
नगर निगम से अनुबंध रद्द होने के बाद भी शहरी क्षेत्र में लगी होर्डिंग्स नहीं हटाए जाने को नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने तीनों विज्ञापन कंपनियां सेलवेल, आइडियल प्रचार और स्कोप को सात दिनों के अंदर निगम क्षेत्र में लगी सभी होर्डिंग्स को हटा लेने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद भी अगर होर्डिंग्स नहीं हटाई गई तो उसे निगम द्वारा हटा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने वैसे सभी कंपनियों के लिए एक इश्तेहार भी जारी किया है, जिसमेंं विज्ञापन देने वाली कंपनियों से अपील की गई है कि इन तीनों कंपनियों को अपना विज्ञापन नहीं दे, क्योंकि इनका अनुबंध रद्द कर दिया गया है। शहर में लगी होर्डिंग्स अवैध हंै।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...