Wednesday, July 18, 2012

दफ्तरों में छत से टपक रहा पानी

धनबाद: रविवार की मूसलाधार बारिश ने सरकारी कार्यालयों के रखरखाव की पोल खोल दी है। कंबाइंड बिल्डिंग स्थित खान उपनिदेशक (डीडीएम) के कार्यालय की छत से पानी टपक रहा है। कागजात बचाने के लिए वहां पड़ी पुरानी दरी को फाइलों पर रख दिया गया है। तेज बारिश होने से दीवारों से पानी रिसने लगता है। स्थिति यह है कि कर्मचारी इस बात से हमेशा डरे रहते हैं कि छत की पपड़ी कहीं उनपर ही न गिर जाए। डीडीएम कार्यालय के बाहर और अंदर की दीवारें तथा छत पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। वर्ष 1984 के बाद से इस ऑफिस की मरम्मत नहीं कराई गई है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...