Saturday, July 14, 2012
कल्याण बोर्ड ने लिये कई फैसले
धनबाद : कार्मिक निदेशक पीइ कच्छप की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोयला भवन में बीसीसीएल कल्याण बोर्ड की बैठक हुई जिसमें पिछली बैठक की समीक्षा करते हुए कई फैसलों की जानकारी दी गई। कच्छप ने बताया कि कल्याण योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए विभिन्न इकाइयों में 42 कल्याण पदाधिकारियों की पदस्थापना की गई है। उन्होंने इस बार स्वतंत्रता दिवस सिजुआ स्टेडियम में मनाने तथा इस मौके पर कोयला भारती पत्रिका के विमोचन करने की बात कही। तकनीकी निदेशक डीसी झा ने कहा कि जिस तरह कंपनी ने उत्पादन व मुनाफा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, उसी तरह कल्याण क्षेत्र में भी यह कंपनी पूरे कोल इंडिया में प्रथम रही। इस वित्त वर्ष के अंत सभी इकाइयों में पर्यावरण संबंधी मंजूरी प्राप्त होने की उम्मीद जताई। डीटी ए सरकार ने कहा कि विकास के लिए दीर्घकालीन योजना को अमल में लाया जाएगा। पुराने आवासों की मरम्मत के लिए बजट उपलब्ध करा दिया गया है तथा ननकोल बियरिंग क्षेत्र में नए आवास बनाये जा रहे हैं। निर्बाध जलापूर्ति को वैकल्पिक पंप की व्यवस्था हो रही है। डीएफ ए साहा ने कहा कि कल्याण कार्यो के लिए बजट की कमी नहीं होगी। उपस्थित थे : श्रमिक संगठनों की ओर से विधायक मन्नान मल्लिक, केबी सिंह, अर्जुन सिंह, केडी पांडेय, जेसी आचार्या, निताई महतो, एमएन उपाध्याय, महेंद्र सिंह तथा प्रबंधन की ओर से उपरोक्त अधिकारियों के अलावा जीएमपी डीए यादव, जीएम कल्याण आरएम प्रसाद व मीना बाडेकर, जीएम सिविल एके मित्रा, सीएमएस डॉ. सुभाष गुप्ता, टीके सारस्वत, जीएम पेंशन सोलोमन कुदादा, जीएम यूके गुप्ता, डीजीएम एसके चट्टोपध्याय, भवानी बंदोपध्याय आदि।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment