Saturday, July 14, 2012
सिंदरी के पुनरुद्धार पर फैसला सुरक्षित
सिंदरी : सिंदरी के पुनरुद्धार को लेकर बीआइएफआर की बहुप्रतीक्षित सुनवाई शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई। सिंदरी के कायाकल्प को लेकर बीआइएफआर की मैराथन सुनवाई के दौरान ऑपरेटिंग एजेंसी भारतीय स्टेट बैंक ने बोर्ड के समक्ष एफसीआइ, सेल व एनएफएल के बीच हुए एमओयू का प्रारूप रखा। बोर्ड ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सेल के सिंदरी प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रस्तावित स्टील, उर्वरक व विद्युत संयंत्र के निर्माण की विस्तृत रिपोर्ट सौंप बीआइएफआर से सिंदरी के पुनरुद्धार के लिए स्वीकृति मांगी। पुनरुद्धार के निर्णय को सुरक्षित रखा गया है। सिंदरी नगर बचाओ मोर्चा के संयोजक दीपक कुमार दीपू ने केंद्रीय उर्वरक सचिव से प्राप्त सूचना के आधार पर बताया कि बीआइएफआर की सुनवाई के दौरान एफसीआइ के नव नियुक्त सीएमडी सतीश चंद्र, वित्त निदेशक टीसीए कल्याणी भी मौजूद थे। आपरेटिंग एजेंसी एसबीआइ ने बोर्ड के समक्ष नई कंपनी के अंतर्गत बनने वाले 1.15 मिलियन टन की क्षमता वाले उर्वरक संयंत्र, 5.6 मिलियन टन की क्षमता वाले इस्पात संयंत्र व एक हजार मेगावाट की क्षमता वाले विद्युत संयंत्र के प्रारूप को रखा। संभावित व्यय का विस्तृत विवरण दिया। बीआइएफआर ने एसबीआइ के प्रस्तुत विवरणों का गंभीरता से मंथन किया। संभावना है कि बोर्ड अगली बैठक में पुनरुद्धार प्रस्ताव को स्वीकृति दे देगा। एफसीआइ के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय ने भी बोर्ड की बैठक की संपुष्टि की है। दीपक कुमार दीपू ने बताया कि सभी पट्टाधारी 31 जुलाई से पूर्व सिंदरी प्रबंधन के पास अपनी बकाया राशि जमा करा दें। तभी उन्हें एनओसी प्राप्त होगा। एनओसी के मिलने पर ही भविष्य में नई कंपनी उनके व्यवसायिक प्लाट आवंटन पर विचार करेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment