Tuesday, July 17, 2012

7500 करोड़ में तीन राज्यों में बिछेंगी रेल लाइन

जुलाई के अंत में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ होगी कोयला मंत्रालय के सचिव की बैठक

धनबाद : कोल इंडिया तीन राज्य में रेल लाइन बिछाएगी। इसके लिए कोल इंडिया 7500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत योजना को पूरा किया जाएगा। 2017 तक इसका काम पूरा कर लेने की योजना है। कोल इंडिया कोयला डिस्पैच में तेजी के लिए रेल लाइन बिछाने की योजना में बढ़ी तेजी से काम कर रही है। रेल लाइन के निर्माण से कोल इंडिया प्रतिवर्ष 100 मिलियन टन अतिरिक्त कोयला प्रेषण सकेगी। प्रथम फैज में झारखंड, छत्तीसगढ़ व ओडि़सा राज्य में रेल लाइन बिछाने का काम शुरू किया जा रहा है। कोयला मंत्रालय ने भी इस योजना को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है। कोल इंडिया चेयरमैन के अनुसार जहां रेल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा, उसके आसपास काफी कोयले का भंडार है। कोयला उत्पादन करने के लिए रेल का होना बहुत ही जरूरी है इसी आधार पर कोल इंडिया काम कर रही है। कोल इंडिया को देश में पावर सेक्टर को कोयला की मांग को पूरा करने के लिए कोयला प्रेषण में तेजी लाने के लिए इस तरह का वर्क प्लान पर काम किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...