Tuesday, July 17, 2012

343 दुकानों का होगा टेंडर

धनबाद : जिला परिषद की नवनिर्मित 343 दुकानों को टेंडर के आधार पर आवंटित किया जाएगा। भाड़ा 500 से लेकर 600 रुपये तक निर्धारित किया गया है। यह निर्णय सोमवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया। भाड़ा पर लगाये जाने वाली दुकानों का बैंक में खाता खोला जायेगा। भाड़ा बैंक खाते में प्रत्येक माह दुकानदार को जमा करना होगा। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष माया देवी ने की। बैठक में बीआरजीएफ की वार्षिक कार्य योजना के लिए 26 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ। इस योजना से जिप सदस्यों के अलावा सांसद और विधायक भी 25-25 लाख रुपये तक की योजना अनुशंसित कर सकेंगे। राशि बचने पर पंचायत समिति एवं ग्राम समिति अनुशंसा करेगी। वहीं जिला परिषद निधि से प्रत्येक जिप क्षेत्र में 25-25 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए 2-2 लाख की योजना तैयार की जाएगी। 13वें वित्त आयोग की अनुदान राशि से जिला परिषद कार्यालय भवन की मरम्मत होगी। निरीक्षण बंगला सौंदर्यीकरण के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा। जिप की स्थायी व अन्य समितियां को मंजूरी दी गयी। तकनीकी खामियों के कारण मनरेगा का बजट पास नहीं किया गया। सीके राय को प्रधान लिपिक के पद पर बहाल करने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष संतोष महतो, जिप सचिव रतन कुमार गुप्ता, नंद किशोर लाल, जिला अभियंता भगवान सिंह सहित जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...