Monday, June 25, 2012

Double Decker Dhanbad

धनबाद : देश की पहली एसी डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बड़ी धूमधाम से हावड़ा धनबाद के बीच शुरू हुआ। लेकिन इसका प्रयोगशाला के रूप में इस्तेमाल किया जाना रेलवे के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ है। पर्याप्त यात्रियों के अभाव में हाल ही इसके कोच की संख्या भी कम कर दी गई। उल्लेखनीय है कि हावड़ा-धनबाद के बाद दूसरे चरण में डबल डेकर ट्रेन का परिचालन दिल्ली जयपुर के बीच किया जाना है। यह डबल डेकर आधुनिकतम होगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक कोच फैक्ट्री ने इस डबल डेकर के कोच में कई बदलाव किए हैं। पुराने कोच में 128 सीटें हैं जबकि नए में 120 सीटें होंगी। कोच की चौड़ाई को 80 मिमी कम किया गया है। इसके अंदर यात्रियों को कई सुविधाएं दी गयी हैं। कोच के आधे चेयर को एक तरफ एवं बाकी को दूसरी तरफ रखा गया है और सभी चेयर के साथ टेबल भी दी गई है। ये सुविधाएं हावड़ा-धनबाद डबल डेकर में नहीं हैं। ये परिवर्तन धनबाद हावड़ा डबल डेकर के कई यात्रियों के सुझाव पर किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...