Monday, June 25, 2012

सीबीएसई 12वीं के छात्रों को 80 हजार छात्रवृत्ति

धनबाद : अब निजी स्कूलों के छात्रों को भी छात्रवृत्ति मिलेगी। यह छात्रवृत्ति सीबीएसई देगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों को विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय ने 80 हजार रुपए सालाना की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। सीबीएसई के सलाहकार बीएम गुप्त ने बोर्ड की वेबसाइट पर एक सूचना में बताया कि विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति पांच साल तक दी जाएगी। मंत्रालय के विज्ञान व तकनीकी विभाग की ओर से इस साल सीबीएसई 12वीं उत्तीर्ण करनेवाले सर्वोत्तम एक प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। विज्ञान वर्ग में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्र्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक और परास्नातक करने वाले विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे। छात्रवृत्ति के लिए विभाग की ओर से 471 प्राप्तांक तक के विद्यार्थियों को इस योग्य माना गया है। इन्हें विद्यालय के जरिए सूचना भेजी जा रही है। योजना के दायरे में आने वाले विद्यार्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंस्पायर-डीएसटी डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...