Monday, June 25, 2012

टाइगर के पांव जख्मी, पंजे दुर्बल

शहर के टाइगर के पांव जख्मी हैं और इनके पंजे से नाखून गायब हो चुके हैं। रात का क्या कहना हमारे टाइगर दिन की रोशनी में भी शिकार दबोचने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं टाइगर मोबाइल के जवानों का। उन्हें हाथ में शहर की सुरक्षा की बागडोर दी गई थी पर उम्मीद पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं। इसकी वजह संसाधन की कमी बतायी जा रही है। शहर में चोरी (गृहभेदन) हो या फिर वाहन चोरी की घटनाएं इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। टाइगर जवान के हाथ अपराधियों की गरदन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इक्का-दुक्का मामलों को छोड़ दिया जाए तो इनके खाते में शायद ही कोई उपलब्धि दिखती है। हां, इतना जरूर है कि शहर में इनकी सक्रियता पुलिस के होने का अहसास दिलाती रहती है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...