Monday, June 25, 2012

सेमीफाइनल के लिए इटली-इंग्लैंड संघर्षरत

कीव (यूक्रेन), एजेंसी : इटली और इंग्लैंड के बीच यूरो कप का अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला निर्धारित समय तक गोलरहित बराबरी पर रहा। बेहद रोमांचक और उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में इटली का दबदबा रहा लेकिन इंग्लैंड ने भी कई बेहतरीन हमले कर इटली की रक्षापंक्ति को परेशान किए रखा। मैच अब अतिरिक्त समय में पहुंच गया है। दोनों टीमों ने तेज शुरुआत की। आक्रमण की बागडोर इंग्लैंड की ओर से वेन रूनी ने संभाली तो इटली के लिए बालटोली आक्रमण के केंद्र में थे। बालटोली तो कई बार गोल हासिल करने के बिल्कुल करीब जा पहुंचे लेकिन मौकों को भुना नहीं पाए। 31वें मिनट में उन्हें केवल गोलकीपर हार्ट को छकाना बाकी रह गया था लेकिन गेंद पर नियंत्रण करने में हुई देरी ने उन्हें नाकाम कर दिया। दूसरे मिनट में ही इटली ने डेनियल डी रोसी ने 25 गज की दूरी से करारा शॉट लगा गोलकीपर जो हार्ट को तो छका दिया लेकिन उनका यह शॉट बार से लगकर मैदान में वापस आ गया। हालांकि अगले ही मिनट में इंग्लैंड के जॉनसन ने सुनहरा अवसर गंवा दिया। 13वें मिनट में वेन रूनी इंग्लैंड को बढ़त बनाने के करीब जा पहुंचे लेकिन उनका हेडर थोड़े अंतर से बाहर निकल गया। हालांकि पहले हाफ में इटली का दबदबा रहा लेकिन इंग्लैंड ने कई अच्छे हमले किए। इस हाफ में इटली को तीन तो इंग्लैंड को एक कारनर मिला। दूसरे हाफ में भी कमोबेश यही स्थिति बरकरार रही। इटली ने कई शानदार अवसर जुटाए लेकिन उन्हें गोल में बदल पाने में नाकामयाब रहे। दूसरी ओर इंग्लैंड पूरी तरह रक्षण पर उतर आई। बीच-बीच में कुछ तेज आक्रमण कर इटली रक्षा पंक्ति को परेशान करने का सिलसिला भी जारी रखा।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...