Monday, June 25, 2012

प्रणब की ममता से फिर परोक्ष अपील

कोलकाता : संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने लगातार तीसरे दिन रविवार को भी कोलकाता व आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। बंगाली जनमानस का संपूर्ण समर्थन पाने की जुगत में उन्होंने पूजा-पाठ से लेकर राजनीतिक व कुटनीतिक कौशल तक अपनाया। तृणमूल कांग्रेस का नाम न लेते हुए उन्होंने परोक्ष रूप से अपने समर्थन की अपील की। स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित बेलूर मठ में उन्होंने पूजा-अर्चना की तो कोलकाता में राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की। सुबह कोलकाता में अपने आवास के बाहर मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि वह संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। संप्रग के प्राय: सभी दलों ने उनके समर्थन की घोषणा की है। मुखर्जी ने कहा कि जो दल अभी तक राष्ट्रपति चुनाव में किसी को समर्थन करने के निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे हैं, उनसे अपील है कि वे भी उन्हें समर्थन के लिए आगे आएं। मुखर्जी ने शनिवार को भी तृणमूल का नाम न लेते हुए उससे संप्रग के राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने की अपील की थी। रविवार को प्रणब बेलूर मठ भी पहुंचे। मठ में पूजा करने के बाद वह राजभवन पहुंचे। राज्यपाल एमके नारायणन के साथ कुछ देर तक बातचीत की। इसके अलावा बंगाल कांग्रेस ने प्रणब के पक्ष में तृणमूल कांग्रेस से समर्थन मांगा है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...