गैंग्स आफ वासेपुर देखने के लिए दूसरे दिन पूजा टॉकीज में उमड़ी दर्शकों की भीड़धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर का दूसरे दिन भी जबर्दस्त क्रेज रहा। लगातार हो बारिश के बाद भी सभी सिनेमाघरों में सभी शो हाउसफुल रहे। दूसरे दिन भी सिनेमाघरों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी। पूजा टॉकीज के मैनेजर गणेश सिंह ने बताया कि बारिश के बावजूद शुक्रवार से ज्यादा दर्शक शनिवार को फिल्म देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि रविवार को भी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। देशबंधु टॉकीज के मालिक गोपाल अग्रवाल के अनुसार भी कारोबार ठीक रहा। विरोध करनेवाले दूसरे दिन कहीं नहीं दिखे। इधर, मार्केट में पायरेटेड सीडी भी आ गया है। सीडी दुकानों में उसकी खूब डिमांड है। मंगलवार तक ओरिजनल सीडी भी आ जाने की उम्मीद है। उसकी कीमत 80 रुपए के आसपास होगी।
No comments:
Post a Comment