Sunday, June 24, 2012

500 में देखें उत्तरपुस्तिका

धनबाद : सीबीएसई 10वीं व 12वीं के छात्र भी अब अपनी जांची जा चुकी कॉपियां देख सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एक विषय की कॉपी के लिए छात्र को 500 रुपए शुल्क देना होगा। 10वीं के जिन परीक्षार्थियों को लगता है कि उनको अपेक्षाकृत कम अंक मिले हैं वे अपनी कॉपी की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए अभी से लेकर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 12 के परीक्षार्थी 27 जून से चार जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कॉपी की छाया प्रति पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन सीबीएसई.एनआइसी.इनपर करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद वेबसाइट कन्फर्मेशन पेज उपलब्ध कराएगा। इसकी प्रति शुल्क के साथ बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम घोषित होने के 45 दिनों के अंदर संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जंची कॉपी की छायाप्रति के लिए आवेदन भेजना होगा। कॉपी की छायाप्रति के लिए परीक्षार्थी को हस्ताक्षर के साथ आवेदन करना होगा।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...