Sunday, June 24, 2012

राहत नहीं आफत


DHNABD: गर्मी के बाद झमाझम बारिश ने समूचे सूबे को राहत दी, मगर कुमारधुबीवासियों के लिए यह आफत बन गयी। दो दिन की वर्षा में ही कुमारधुबी पुल के नीच घुटने भर पानी भर गया। इससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। बता दें पुल के ऊपर से ट्रेन गुजरती है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...