Tuesday, June 26, 2012
जिला प्रशासन विकास के प्रति गंभीर नहीं
धनबाद : जिला योजना समिति और जिला परिषद बोर्ड की नियमित बैठक नहीं होने से विकास कार्यो के बाबत निर्णय नहीं लिये जा रहे हैं। विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। इसे जिला योजना समिति के सदस्यों ने गंभीरता से लेते हुए 10 दिनों के अंदर बैठक बुलाने की मांग की है। सोमवार को जिला परिषद में उपाध्यक्ष संतोष महतो की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई। इसमें 13 सदस्य उपस्थित थे। डीपीसी और जिला परिषद बोर्ड की नियमित बैठक नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया। नियमानुसार दो महीने पर एक बार डीपीसी और प्रत्येक महीने में एक बार जिला परिषद बोर्ड की बैठक होनी चाहिए। लेकिन, जिले में दिसंबर 11 के बाद डीपीसी की बैठक नहीं हुई है। तीन महीने से जिला परिषद बोर्ड की भी बैठक नहीं हुई है। इससे सबसे ज्यादा बीआरजीएफ की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। सदस्यों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन विकास के प्रति गंभीर नहीं है। जिला योजना समिति के सदस्यों ने डीडीसी रतन कुमार गुप्ता से मिलकर 10 दिनों के अंदर बैठक बुलाने की मांग की। डीडीसी ने डीसी से बात कर शीघ्र डीपीसी की बैठक की तारीख घोषित करने का आश्वासन दिया। बैठक में अब्दुल मन्नान, अब्दुल जब्बार, सुभाष राय, सुमिता दास, उषा कुमारी, मोती मुर्मू, रुस्तम अंसारी, मदन महतो, इम्तियाज खान, प्रियरंजन आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
No comments:
Post a Comment