Tuesday, June 26, 2012

धनबाद क्लब में वर्णवाल को विदाई


धनबाद : धनबाद क्लब में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इसमें निवर्तमान उपायुक्त और धनबाद क्लब के अध्यक्ष सुनील वर्णवाल को क्लब के सदस्यों ने विदाई दी। उपायुक्त ने कहा कम समय में ही धनबाद के लोगों से काफी प्यार मिला। धनबाद क्लब के वरीय पदाधिकारियों से लेकर यहां के सदस्यों ने मुझे काफी सहयोग दिया। विदाई समारोह का आयोजन क्लब के नए और पुराने सदस्यों ने संयुक्त रूप से दिया। मौके पर क्लब के वरीय उपाध्यक्ष वाइएन नरुला, सचिव दीपक कन्नोरिया और सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...