Wednesday, June 27, 2012

बच्चे देंगे नशामुक्ति की नसीहत

धनबाद/सिंदरी : अंतरराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर मंगलवार को धनबाद पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रार्थना सभा के बाद स्कूल विधानसभा में छात्रों को स्वस्थ रहने और जीवन में नशीली दवाओं के सेवन नहीं करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह कहा गया कि वे अपने से बड़ों को भी नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करें। यहां के छात्रों ने कविताओं के माध्यम से बाल श्रम और नशीली दवाओं के सेवन का विरोध किया। छात्रों ने शपथ ली कि स्कूल को तम्बाकू मुक्त बनाएंगे। उधर, सिंदरी सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक कर नशीले पदार्थो से तौबा करने का संदेश दिया। कलाकारों ने अपने नृत्य-गीत के माध्यम से दर्शकों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। शिवानन्द झा, गौरीशंकर, रामरूप शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, मनोरंजन सिंह थे।

1 comment:

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...