Wednesday, June 27, 2012
छात्र-शिक्षकों की पोल खोलेगी वेबसाइट
धनबाद : गुरु जी स्कूल कब आए और कब गए, कितने पीरियड उनकी उपस्थिति रही, छात्र उनके द्वारा पढ़ाए गए पाठ से संतुष्ट हुए या नहीं, छात्रों की स्कूल में कितनी उपस्थिति रही, कौन सा छात्र सबसे ज्यादा अनुपस्थित रहा। इन बिंदुओं पर निजी स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों व शिक्षकों पर भी नजर रखी जाएगी। विद्यार्थी स्कूल में पहुंचा या नहीं, गुरुजी ने सप्ताह में कितने दिन बच्चों को पढ़ाया और नहीं पढ़ाया तो वे कहां थे इसका पूरा ब्यौरा ऑनलाइन होगा। प्रतिदिन यह रिपोर्ट अपडेट होगी और इसकी मॉनिटरिंग उच्चाधिकारी करेंगे। यह सबकुछ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत स्कूल एजुकेशन मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (सेमिस) में दर्ज होगा। यह है स्वरूप : आरएमएसए के तहत स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कमेटी (एसएमडीसी) का गठन सरकारी स्कूलों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया था। डीईओ कार्यालय के निर्देश पर इन आंकड़ों को एकत्रित किया जा रहा है। इन सबको माध्यमिक स्कूल की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सेकेंडरी स्कूल धनबाद डॉट कॉम पर डाला जाएगा। इसके अलावा बच्चे ने कहां से रजिस्ट्रेशन कराया है और किस विद्यालय में एडमिशन लिया है यह भी अपलोड होगा। साइकिल वितरण बलियापुर : बलियापुर प्रखंड कार्यालय में 43 छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। कल्याण पदाधिकारी शशि किरण ने छात्राओं को साइकिल दी। म.वि.डांगेपाड़ा के प्रधान शिक्षक मुकुल चन्द रोहिदास, रामदेव साव, सुनील थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनबाद : स्थानीय मुख्य बाजार प्रांगण में गुरुवार को जिंसों के थोक भाव इस प्रकार रहें। दलहन : अेरहर 5650-5900, मसूर (छांटी) 4300-4500, मसूर (ब...
No comments:
Post a Comment