Wednesday, June 27, 2012
टेंपो ने ली मासूम की जान, बवाल
धनबाद : बैंकमोड़-केंदुआ सड़क पर मटकुरिया के रिलायंस फ्रेश के समीप मंगलवार की सुबह टेंपो की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। आक्रोशित लोगों ने मुआवजा और चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर मौके पर रोड जाम कर दिया। भड़के लोगों ने टेंपो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उसमें आग लगाने की कोशिश भी की जा रही थी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐसा करने से रोक दिया। हालांकि टेंपो का टायर व सीट निकालकर लोगों ने जला दिया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम हटा। टेंपो मटकुरिया निवासी धीरज नामक किसी व्यक्ति का है। ऐसे हुई घटना : सुबह करीब साढ़े छह बजे मटकुरिया गुरुद्वारा के पीछे खटाल में रहनेवाला आठ वर्षीय बच्चा शंकर यादव रिलायंस फ्रेश के पास सड़क किनारे खड़ा था। तभी गोधर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी शंकर यादव पर ही पलट गयी। शंकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। टेंपो चालक को भी हल्की चोट लगी पर वह गाड़ी छोड़कर भाग निकला। इधर मौके पर तत्काल सैकड़ों लोग जुट गये तथा परिजनों को मुआवजा देने व दोषी चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए रोड जाम कर दिया। मुआवजे के बाद शांत हुए लोग : डीएसपी विधि व्यवस्था संजय रंजन सिंह तथा सीओ विशाल कुमार ने भीड़ को शांत कराया जिसके बाद मुख्य सड़क पर परिचालन शुरू हुआ। मृतक के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस की पहल से उसके परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी गयी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
विम्बलडन. वल्र्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर रोजर फेडरर फाइनल में, चार सेटों में जीता मुकाबला लंदन . भारत के लिएंडर पेस और रूस की एलेना व...
-
धनबाद : स्थानीय मुख्य बाजार प्रांगण में गुरुवार को जिंसों के थोक भाव इस प्रकार रहें। दलहन : अेरहर 5650-5900, मसूर (छांटी) 4300-4500, मसूर (ब...
No comments:
Post a Comment