Wednesday, June 27, 2012

चलती रही पुलिस गाड़ी बरसती रहीं गोलियां


धनबाद : हमलोग गश्ती करते हुए जब मानटांड़ के करीब पहुंचे तो वहां 407 के हेडलाइट की रोशनी में काली वर्दी में कुछ लोग दिखे। इस कारण हमलोग सतर्क तो हो गए थे पर पूरी तरह यह स्पष्ट नहीं हुआ था कि वे नक्सली ही है। इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने मौके पर जाकर चेक कर लेने की बात कही। इतना सुनते ही 407 वाहन के चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दिया। अभी हमलोग संदिग्ध लोगों के करीब पहुंचे ही थे कि नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। नक्सली हमले में घायल पुलिसकर्मियों ने सेंट्रल अस्पताल में बातचीत के दौरान घटना का आंखों देखा हाल सुनाया। उन्होंने बताया कि सभी नक्सली एसएलआर और कारबाइन से पुलिस की 407 गाड़ी पर गोलियां बरसा रहे थे। 407 गाड़ी चारों तरफ से खुली थी जिस कारण जवानों को गोलियां लगती जा रही थी। तब तक चालक को भी खतरे का अहसास हो चुका था। उसने गाड़ी रोकी नहीं और उसे तेजी से भगाने लगा। वाहन को भागता देखकर नक्सलियों ने उसके टायर पर भी गोलियां दागनी शुरू कर दी। गोली से वाहन का टायर भी पंचर हो गया पर इसके बाद भी चालक गाड़ी को आगे निकाल कर ले गया लेकिन तब तक कई लोगों को गोलियां लग चुकी थी।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...