Tuesday, June 26, 2012

युवा मंच ने 64 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

धनबाद : सीबीएसई, आइसीएसई, आइआइटी जेईई, कैट, एलएलबी, सीएस, सीए परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर मारवाड़ी युवा मंच ने 64 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इसके लिए सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा ने पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में समारोह का आयोजन किया था। इसके प्रायोजक कैरियर प्वाइंट के डायरेक्टर संदीप पोद्दार थे। मुख्य अतिथि विनोद पोद्दार, विशिष्ट अतिथि आरके पटनिया, डॉ. पीएन गुटगुटिया, संरक्षक जगदीश काबरा व बाल कृष्ण सावडि़या व अध्यक्ष पुरुषोत्तम सर्राफ ने छात्रों मेमेंटो, मेडल, सर्टिफिकेट व पेन सेट देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रवीण कादमिया, विक्की अग्रवाल, संजय गोयल, प्रकाश मित्तल, संजय नारनोली, मनोज रिटोलिया, निर्मल सावडि़या, रेखा राही, प्रकाश गोयल, जितेंद्र अग्रवाल, सुशील नारनोली, रमेश सर्राफ, पूनम अग्रवाल, मीना रिटोलिया, संजना मित्तल, सुनील तुलस्यान सहित सुभाष रिटोलिया मौजूद थे। इन्हें किया गया सम्मानित : आयुश अग्रवाल (आइसीएसई), मोहित केडिया (जेईई), मोहित रिटोलिया (एआइईईई), प्रणव अग्रवाल (आइआइटी जेईई), प्रतीक मित्तल (सीपीटी), सुमित अग्रवाल (एआइईईई), सुमित सुल्तानिया (इंजीनियरिंग स्ट्रीम), विवेक पोद्दार (जेईई), अंकुर बांका (कैट), रिचा अग्रवाल (एलएलबी), अभिषेक सांवडि़या (सीएस), अमित सुल्तानिया, नमन अग्रवाल, पंकज खारकिया, प्रियंका टेकरीवाल, रोहित खेरिया, स्वाति सांवडि़या व वेदिक रिटोलिया (सभी सीए) अभिषेक सर्राफ, अर्पित अग्रवाल, सूरेका अग्रवाल, गुंजन नारनोलिया, मोहित मित्तल, नीलम केजरीवाल, पीयूष सोमानी, प्रीति अग्रवाल, रौनक पोद्दार, रिचा अग्रवाल, रिद्धी अग्रवाल, सहर्श अग्रवाल, साक्षी बांका सहित अन्य (सभी क्लास दसवीं ), अमन मित्तल, अंकिता सांवडि़या, अंकुश अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, हेमंत गोयल, हर्षिता नारनोली, नयनिका जैन, निखिल खटोरिया, प्राची रिटोलया सहित अन्य (सभी क्लास बारहवीं)। मंच ने वर्ष 2011-12 के लिए धनबाद शाखा को व्यक्तित्व विकास का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...