Saturday, June 23, 2012
जैक ने दी 3000 छात्रों को राहत
मैथन : बीएसके कालेज मैथन के 2010-12 की इंटर के तीनों संकाय के लगभग 3000 छात्र-छात्राओं का अंक प्रमाणपत्र अद्यविद्य परिषद द्वारा शुक्रवार को निर्गत कर दिया गया। इस आशय की जानकारी बीएसके कालेज के प्राचार्य डा.जेपी शाह ने दूरभाष पर दी। उन्होंने कहा कि अंक प्रमाणपत्र निर्गत हो जाने से अब छात्र-छात्राएं स्नातक में नामांकन ले सकेंगे। उन्हें महाविद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र मिल सकेगा। छात्रों की समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वे स्वयं अद्यविद्य परिषद रांची जाकर जैक अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह से मिले और समस्याओं को दूर करने का अनुरोध किया। इस पर जैक अध्यक्ष ने छात्राओं की समस्या को देखते हुए अंक प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश परिषद को दिया। दो दिन पहले दैनिक जागरण ने प्रमुखता के साथ जैक सचिव द्वारा अंक प्रमाण पत्र रोके जाने की खबर प्रकाशित की थी। फार्म के साथ विवरणिका वितरण नहीं मैथन : बीएसके कॉलेज मैथन में सत्र 2012-15 में स्नातक के नामांकन फार्म का छात्र-छात्राओं से 100 रुपया लिया जा रहा है, लेकिन उसके साथ विवरणिका नहीं दी जा रही है। छात्राओं का कहना है कि पिछले वर्ष नामांकन फार्म के साथ विवरणिका दी जाती थी, सिर्फ फार्म का 100 रुपया लिया जा रहा है। कालेज प्राचार्य डा.जेपी साह ने बताया सिर्फ नामांकन फार्म का ही छात्रों से 100 रुपया लिया जा रहा है। जो फार्म में शुल्क अंकित है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...
-
झरिया : झरिया कोयला मंडी में आज कोयले के भाव निम्न प्रकार रहे। 1. कोयला (स्टीम) - 6500-7200 रुपये प्रतिटन 2. कोयला (स्लैग)- 4000-4500 रुपये ...
-
धनसार : आरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए बनी पानी से भरी ट्रेंच में गुरुवार को गिरने से मासूम रेहाना की जान चली गयी। पैर फिसलने के कारण वह...
-
धनबाद : पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने शनिवार को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाई। इस बहाने उन्होंने अपने जनाधार का भी प्रदर्शन किया। सरायढेला स्...
No comments:
Post a Comment