Saturday, June 23, 2012

प्रशांत कुमार बने धनबाद के डीसी

राज्य सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करते हुए 15 आइएएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिए। दस जिलों में नए उपायुक्तों की तैनाती की गई है। प्रशांत कुमार को धनबाद का नया उपायुक्त बनाया गया है। वहीं, वर्तमान डीसी सुनील कुमार वर्णवाल को श्रमायुक्त बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...