Monday, July 16, 2012

सबसे बड़ी जब्ती में विभागीय पेंच

धनबाद : बीसीसीएल के ठेकेदार एलबी सिंह एंड फैमिली के यहां आयकर छापे में देश की अब तक की सबसे जब्ती (250 करोड़ रुपये से अधिक) के बाद वाहवाही लेने वाले विभाग की अब किरकिरी हो रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब यह अनुसंधान विभाग के अंदरुनी दांव-पेंच व अंतर्विरोध में उलझता जा रहा है। इससे ठेकेदार एलबी सिंह की बल्ले-बल्ले हो गई है। पोस्टऑफिस में सीज उसके 12 करोड़ रुपये के एनएससी व केवीपी के मुक्त होने की पूरी संभावना हो गई है। दो तरह की चिट्ठी से विभागीय अंतर्विरोध उजागर : धनबाद पोस्टऑफिस में जब्त 12 करोड़ रुपये के एनएससी व केवीपी के संबंध में पटना स्थित विभाग के अपर निदेशक अनुसंधान (एडीआइ) सुमन कुमार के दस्तखत से वरिष्ठ डाक अधीक्षक को हाल में जो फैक्स आया है, उसमें सिर्फ एक पंक्ति लिखी गई है- आयकर अधिनियम की धारा 132(3) के तहत उपरोक्त निवेश संबंधी दस्तावेज को रोकने की मियाद सिर्फ 60 दिन होती है। साठ दिन बाद आये इस फैक्स का क्या मतलब निकालना चाहिए, यह आयकर विभाग ने पोस्टऑफिस पर छोड़ दिया है। उसने खुद रोक हटाने की बात नहीं लिखी। ऐसा क्यों किया, यह बात अभी तक अंधेरे में है। जबकि रोक लगाने का आदेश स्पष्ट रूप से दिया गया था। वहीं विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार आयकर के पटना स्थित निदेशक अनुसंधान (डीआइ) अजय कुमार व अपर निदेशक अजीत श्रीवास्तव इससे पहले दो-दो दफे आयकर आयुक्त(सेंट्रल) एनसी पंडित को लिख चुके हैं कि पोस्टऑफिस में जमा 12 करोड़ रुपये के एनएससी व केवीपी की निकासी पर आगे भी रोक जारी रखने के लिए कदम उठाएं। इसके लिए आयकर अधिनियम की धारा 281(बी) का हवाला दिया गया है। पहली चिट्ठी मई के अंत में तथा दूसरी चिट्ठी जून में लिखी गई थी। मौनव्रत में केंद्रीय आयकर आयुक्त : पटना स्थित विभाग से रोक जारी रखने संबंधी दो-दो चिट्ठियां मिलने के बाद भी केंद्रीय आयकर आयुक्त एनसी पंडित अज्ञात कारणों से चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने इसका कोई जवाब देना भी उचित नहीं समझा। ना ही उन्होंने धनबाद के पोस्टऑफिस को ही कोई पत्र लिखा है। यूको बैंक की एक शाखा को जरूर केंद्रीय आयकर विभाग से एक पत्र मिला है जिसमें एलबी एंड फैमिली के खातों से किसी लेनदेन पर रोक लगाई गई। पोस्टऑफिस की राशि पर उनकी चुप्पी से विभाग के पटना स्थित अधिकारियों में असंमजस की स्थिति पैदा हो गई है। कहा तो यही जा रहा है कि इसी असंमजस के कारण पोस्टऑफिस को एक लाइन का फैक्स भेजा गया। जो भी हो, इस अंतर्विरोध व चुप्पी के कारण एलबी के 12 करोड़ रुपये रिलीज होने का रास्ता साफ हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameb...